आरटीई का पालन नहीं करने वाली शालाओं को नोटिस
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत वंचित/कमजोर वर्ग के बच्चों को अशासकीय विद्यालय
की प्रथम प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों
पर निःशुल्क प्रवेश देने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु जिले में 75 ऐसी अशासकीय
शालायें हैं जिन्होंने अभी तक उनके विद्यालय की प्रथम प्रवेशित कक्षा में निःशुल्क
प्रवेश हेतु सत्र 2013-14 में घोषित
निर्धारित सीटों पर प्रवेश पूर्ण नहीं किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार यह बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया है। इन
अशासकीय विद्यालयों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर तीन दिवस के भीतर जवाब
चाहा गया है। संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के उल्लंघन के कारण संबंधित अशासकीय विद्यालयों की आगामी
वर्षों की मान्यता वृद्धि नहीं की जावेगी, जिसके लिए संस्था
प्रधान स्वयं जिम्मेदार होंगे।
विकासखण्ड सिवनी जनशिक्षा केंद्र
बंडोलः- संस्कार विद्या निकेतन बंडोल, सरस्वती ज्ञानमंदिर बंडोल, रत्नदीप विद्या.मंदिर बांकी।
गोपालगंजः- संस्कार विद्या मंदिर गोपालगंज।
नेताजी सुभाष चंद्र बोसः- मॉर्डन हा.से.स्कूल सिवनी, सरमाउन्ट प.स्कूल सिवनी, दून ब्लासम
छिंदवाड़ा रोड सिवनी।
महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शालाः- विनर कॉन्वेंट परतापुर रोड भैरोगंज, दिव्य ज्योति विद्या.मंदिर भैरोगंज, स्वामी विवेकानंद शिशु मंदिर भैरोगंज, केम्बि.ज.प.स्कूल बारापत्थर, रॉयल लॉर्ड प.स्कूल बारापत्थर, पब्लिक स्कूल डिवा कैरे. बारापत्थर, इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल बारापत्थर, उदय पब्लिक स्कूल बींझावाड़ा, सरस्वती ज्ञानमंदिर बींझावाड़ा, जैक एण्ड जिल बारापत्थर, लिटिल फ्लॉवर
बारापत्थर,
ऑलसेंट पब्लिक स्कूल बींझावाड़ा।
शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उर्दू सिवनीः- श्रीराम आदर्श विद्यालय
कटंगी रोड,
साकेत हाईस्कूल डूंडासिवनी, सरस्वती शिशु मंदिर बरघाट रोड डूंडा सिवनी, क्वीन मेरीज कॉन्वेंट स्कूल सिवनी, आयडियल पब्लिक बोरदई।
सागरः- सरस्वती शिशु मंदिर बखारी, ज्ञानपीठ
शिशुमंदिर जाम।
मंुगवानीः- सरस्वती शिशुमंदिर जाम।
क.कान्हीवाड़ाः- रामानुजन शिवहरी, इंडियन इंग्लिश
स्कूल कान्हीवाड़ा।
खैररांजीः- सरस्वती शिशुमंदिर खैररांजी, सरस्वती शिशुमंदिर देहवानी, नवोदित शिशु निकेतन सुनेहरा।
खैरापलारीः- प्रतिभा खापाबाजार, रामानुजन
खैरापलारी,
सरस्वती शिशुमंदिर लोपा, सूर्योदय विद्यामंदिर खैरापलारी, जागृति चिरचिराटोला।
विकासखंड केवलारी
बा.केवलारीः- भारत ज्ञानपीठ केवलारी, सरस्वती
शिशुमंदिर केवलारी, सरस्वती शिशुमंदिर
अहरवाड़ा,
सरस्वती शिशुमंदिर केवलारी, दीप ज्योति केवलारी।
मोहबर्राः- गायत्री ज्ञान मंदिर रूमाल।
पांड्या छपाराः- मॉडल पब्लिक स्कूल पा.छपारा, प्रेरणा शिशुमंदिर जेवनारा, जागृति शिशुमंदिर खुरसुरा, आदर्श ज्ञानमंदिर पा.छपारा।
उगलीः- श्रृद्धा शिशुमंदिर घूरवाड़ा।
छींदाः- सरस्वती शिशुमंदिर टाली।
विकास खंड घंसौर
रानी दुर्गावती कॉन्वेंट स्कूल घंसौर, भावा अकादमी घंसौर, सरस्वती शिशु
विद्या.मंदिर गोरखपुर,
विकासखंड धनौरा
सरस्वती शिशुमंदिर पिपरिया भसूड़ा पि., स्वामी विवेकानंद मझगंवा, शांति विद्यापीठ देवरीटीका, ज्ञानोदय विद्यापीठ धनौरा।
विकासखंड लखनादौन
क.लखनादौनः- लिटिल फ्लॉवर स्कूल लखनादौन, सरस्वती शिशुमंदिर निवारीटोला लखनादौन।
बा.लखनादौनः- सूर्योदय विद्यामंदिर लखनादौन।
गनेशगंजः- क्वीन मेरीज कॉन्वेंट शाला बाम्हनवाड़ा।
आदेगांवः- सरस्वती ज्ञानमंदिर आदेगांव, सरस्वती ज्ञानमंदिर विद्या.प्रेमनगर आदेगांव।
गनेशगंजः- क्वीन मेरीज कॉन्वेंट शाला गनेशगंज।
क.लखनादौनः- नेशनल स्टार लखनादौन।
सिहोराः- सरस्वती शिशुमंदिर सिहोरा।
बा.लखनादौनः- रेडीमंट इंग्लिश स्कूल लखनादौन।
लखनादौनः- चित्रांश विद्या निकेतन आदेगांव।
विकासखंड छपारा
चमारीखुर्दः- नवजागृति विद्या.चमारीखुर्द।
विकासखंड बरघाट
गंगेरूआः- अमरदीप पब्लिक विद्या.ताखलाकला।
अरीः- अमरदीप विद्या. अरी।
बुढ़ैनाकलाः- अखंडदीप विद्या.पखारा, सांई पब्लिक
स्कूल विजयपानी।
बोरीकलाः- आइडियल पब्लिक स्कूल पिंडरईखुर्द।
धारनाकलाः- सरस्वती शिशुमंदिर धारनाकला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें