केवलारी में एटीएम
बने शोभा की सुपारी
(अरूण चंद्रोल)
केवलारी (साई)।
केवलारी में भारतीय स्टेट बैंक और सैंट्रल बैंक के एटीएम अब शोभा की सुपारी बन
चुके हैं। इन एटीएम से पैसा निकालने जाने वालों को सदा ही परेशानी का सामना करना
पड़ता है। इन एटीएम में सदा ही सर्वर प्राब्लम का रोना रोया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी शहर में दो एटीएम मशीने कार्य कर रही हैं।
एक एसबीआई तो दूसरी सेंट्रल बैंक की है। इन एटीएम में जाकर पैसा निकालने वालों को
कमोबेश हर समय ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों से एटीएम के सालाना चार्ज
में बैंक द्वारा कोई कोताही नहीं बरती जाती है, पर जब सेवा देने की बारी आती है तो बैंक अपने कदम
पीछे खींच लेता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें