बताना होगा - क्या है मोबाईल का रेडिएशन स्तर
सरकार जल्द जारी कर सकती है दिशा निर्देश
नई दिल्ली (ब्यूरो)। सरकार जल्द ही एसे दिशा निर्देश जारी कर सकती है जिसके तहत मोबाईल हेण्ड सेट पर रेडिएशन कितना हो रहा है इस बात का उल्लेख करना आवश्यक हो जाए। गौरतलब है कि मोबाईल हेण्ड सेट से निकलने वाली रेडियो तरंगों से मनुष्य को होने वाले नुकसान पर पिछले कई दिनों से बहस जारी है, सरकार इस बारे में संजीदा होती दिख रही है।
केंद्रीय संचार मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि मोबाईल हेण्डसेट रेडिएशन रेट यानी सार का स्तर क्या है इस बारे में मोबाईल उपकरण उत्पादक को बताना अनिवार्य किया जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि 2 वाट प्रति किलोग्राम की निर्धारित दर से अधिक के रेडिएशन वाले उपकरणों को प्रतिबंधित की श्रेणी में लाकर खड़ा किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार मोबाईल उपकरण निर्माता कंपनी और सरकार के बीच इस मामले में अनेक दौर की बातचीत हो चुकी है।े
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें