रूपए का हुआ दो सौ गुना अवमूल्यन!
पचास हजार नहीं अब एक करोड़ के ट्रांजेक्शन पर होगी सरकार की नजर
नई दिल्ली (ब्यूरो)। रूपए का मूल्य दिनों दिन गिरता जा रहा है किन्तु अगर वह दो सौ गुना गिर जाए तो यह निश्चित तौर पर चिंताजनक बात ही है। केंद्र सरकार ने बैंक की उन 1100 शाखाओं को चिन्हित किया है जहां एक करोड़ से ज्यादा का लेनदेन रोजाना होता है।
गौरतलब है कि अब तक पचास हजार रूपए तक के लेनदेन की सूचना बैंक द्वारा वित्तीय जांच ब्यूरो को भेजी जाती है। कहा जा रहा है कि पचास हजार रूपए से ज्यादा लेन देन की सूचनाएं इतनी तादाद में मिलने लगी हैं कि अब उनकी तकनीकि समीक्षा आसान नहीं है।
कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में बैंकों को केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) नियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके लिए हर दिन के लेन देन पर वित्तीय जांच एजेंसियों की बारीक निगाहें रहेंगी। एक नियमित अंतराल के बाद इसकी समीक्षा किया जाना भी प्रस्तावित है।
वित्त मंत्रालय के आला अफसरान का मनना है कि इस तरह की व्यवस्था से काले धन के स्त्रोत का पता लगाने में आसानी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें