जीवनदायी दूध बना कैंसर का कारक
दूध में आक्सीटोन की बढ़ती मात्रा घातक
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली। दूध का सेवन ताकत का जन्मदाता है। अब ये बातें इतिहास में शामिल हो चुकी हैं। ताजा अध्ययन बताता है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी का जनक दूध बनता जा रहा है। वैज्ञानिकों की मानें तो अधिक दूध लेने के चक्कर में मवेशी पालक अपने दुधारू पशुओं को आक्सीटोन नामक इंजेक्शन लगा रहे हैं जिसका सीधा असर मानव जीवन पर देखने को मिल रहा है। शोध से पता चलता है कि दूध मनुष्य में कैंसर का एक कारक बनकर सामने आया है।
वैज्ञानिकों के अनुसार दूध में आक्सीटोन की बढ़ती मात्रा से मनुष्यों में तम्बाखू के मुकाबले इससे कैंसर की आशंका बढ़ गई है। दूध में घुले इस धीमे जहर से महिलाओं में स्तन कैंसर और पुरूषों में नपुंसकता बढ़ती जा रही है। पिछले साल विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ ही साथ अन्य संगठन भी इस बात पर रजामंदी जता चुके हैं कि धूम्रपान न करने वाली 70 फीसदी महिलाएं कैंसर की जद में आ चुकी हैं। इसका प्रमुख कारक आक्सीटोन युक्त दूध को ही माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें