शनिवार, 10 दिसंबर 2011

शिव के उड़न खटोले के पास नहीं है पायलट


शिव के उड़न खटोले के पास नहीं है पायलट

निजी कंपनी से लिए चालक उधार



(इमरान)

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 65 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर तो खरीद लिया है किन्तु उसके पास इस उड़न खटोले को हवा में उड़ाने के लिए पायलट ही नहीं है। सरकार ने एक निजी कम्पनी से दो पायलट लिए हैं, ताकि अपने पायलटों को प्रशिक्षित कर सके।

विमानन विभाग के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 65 करोड़ 67 लाख 64 हजार 500 रुपये में फ्रांस की मैसर्स यूरोकॉप्टर कम्पनी से विमान खरीदा। लेकिन सरकार के पास दो पायलट हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार प्रशिक्षित नहीं हैं। इसलिए उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए किंगफिशर से दो पायलट लिए गए हैं।

सूत्रों ने आगे कहा कि हेलीकॉप्टर वही पायलट उड़ा सकता है, जिसे 75 घंटे के प्रशिक्षण उड़ान का अनुभव हो। इस वक्त सरकार के पास जो पायलट हैं, उन्हें अब तक सिर्फ 10 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया है। सरकार पर यह आरोप भी है कि बाजार में बड़ी कम्पनियों के हेलीकॉप्टर 36 करोड़ रुपये में मिल रहे हैं, लेकिन सरकार ने दोगुनी कीमत पर फ्रांस से हेलीकॉप्टर खरीदा।

कोई टिप्पणी नहीं: