नसबंदी कार्य में लापरवाही, 03 कर्मचारी निलंबित
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। डॉ. जेएल मिश्रा संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर संभाग जबलपुर द्वारा 04 जनवरी को जिले की समीक्षा बैठक के दौरान नसबंदी कार्य में सेक्टर बरघाट एवं सेक्टर कुड़ारी विकासखंड धनौरा की सबसे कम उपलब्धि पायी गयी थी।
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर संभाग द्वारा कार्य का सुपरवीजन ठीक ढंग से न करने पर तथा नसबंदी कार्य में लापरवाही बरतने, पदीय कर्तव्यों के निर्वहन न करने पर तीन सेक्टर सुपरवाईजर जिनमें आरएन बागेश्वर सेक्टर बरघाट, श्रीमती मीरा डोंगरे सेक्टर सुपरवाईजर बेहरई विकासखंड बरघाट तथा श्रीमती एस सोनवाने सुपरवाईजर सेक्टर कुड़ारी विकासखंड धनौरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में श्री बागेश्वर एवं श्रीमती मीरा डोंगरे का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज एवं श्रीमती एस सोनवाने का मुख्यालय घंसौर किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें