गुरुवार, 12 जनवरी 2012

जारवाओ का खण्‍डन


जारवाओ का खण्‍डन 

(साक्षी शाह)

पोर्ट ब्लेयर (साई)। इलैक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में जारवाओं को लेकर प्रसारित और प्रकाशित समाचारों का अंडमान निकोबार पुलिस प्रशासन ने खंडन किया है। पुलिस विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीवी चैनलों पर नृत्य करते हुए जारवाओं को दिखाना और एक खाकी वर्दी धारी को रिश्वत लेते दिखाना तथ्यों से परे है। क्योंकि रिश्वत लेते जिस व्यक्ति को दिखाया गया है वह पुलिस कर्मी नहीं है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरवाइवल इंटरनेश्नल नाम के स्वयं सेवी संगठन ने अधिक से अधिक अनुदान हासिल करने के उद्देश्य से इस मुद्दे को सनसनी खेज बनाकर पेश किया है। एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने कहा है कि लंदन के ऑबजर्वर समाचार पत्र ने तथ्य प्रकाशन से पहले अंडमान निकोबार पुलिस से पूछताछ नहीं की। खाकी वर्दीधारी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी हो सकता है। इस बीच ऑबजर्वर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए अंडमान निकोबार पुलिस से क्षमा याचना की है।

कोई टिप्पणी नहीं: