गुरुवार, 12 जनवरी 2012

गुप्ता की सुनवाई टली


गुप्ता की सुनवाई टली

(अनेशा वर्मा)

चंडीगढ़ (साई)। सी बी आई की विषेष अदालत ने चण्डीगढ़ में पंजाब एवं हरियाणा उच्च नयायलय की पूर्व न्यायाधीष निर्मल यादव के खिलाफ उनके घर नकदी  भेजने सम्बन्धी मामलें कीं सुनवाई 4 फरवरी तक स्थगित कर दी है। सी बी आई ने अदालत में अनुपम गुप्ता की विषेष सरकारी वकील के तौर पर नियुक्ति को सही ठहराया और उनकी नियुक्ति के बारे विस्तार से जवाब दाखिल किया।
गौरतलब है कि पहले इस मामले में एक आरोपी हरियाणा के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता संजीव बंसल ने सी बी आई अदालत में याचिका दायर कर, पक्षपात के आधार पर विषेष सरकारी वकील श्री गुप्ता को हटाने की मॉग की थी। पिछली 15 दिसम्बर को, श्री गुप्ता ने अदालत से सी बी आई द्वारा उनकी नियुक्ति को मिली चुनौती का जवाब दाखिल करने के लिए समय मॉगा था। वे न्यायाधीष यादव, सी बी आई न्यायाधीष रितु टैगोर की अदालत में निजी तौर पर पेष हुईं हालॉकि पिछली सुनवाई के दौरान  उन्होने स्वास्थ्य के आधार पर अदालत मे पेष होने से स्थाई छूट देने की मॉग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: