बुधवार, 18 जनवरी 2012

श्रीश्री 20 से बिहार में


श्रीश्री 20 से बिहार में

(मंजू सिंह)

पटना (साई)। श्रीश्री रविशंकर का 20 जनवरी से प्रदेश का चार दिवसीय दौरा शुरू हो जायेगा। 22 जनवरी को उनका राजधानी में आगमन होगा। वे 22 और 23 को वेटेनरी कालेज मैदान में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। यहां पर सत्संग एवं प्रवचन आदि होगा। 23 की सुबह वे रुद्राभिषेक करेंगे।
श्रीश्री रविशंकर के आगमन के संबंध में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उनकी शिष्या इन्दू के अलावा सुभाष चन्द्र, स्वामी राकेश, राजेश ने कहा कि पांच वर्षाे बाद राजधानी में श्रीश्री रविशंकर का आगमन हो रहा है। पिछली बार वे गांधी मैदान में आये थे। इस बार उनका कार्यक्रम वेटेनरी कालेज मैदान में होगा।
राजधानी में होने वाले कार्यक्रम का नाम आशीर्वाद रखा गया है। श्रीश्री रविशंकर का कार्यक्रम 22 जनवरी को अपराह्न चार बजे होगा। आर्ट आफ लिविंग की ओर से आयोजित समारोह में राज्यभर से दस से बारह हजार लोगों को आने की उम्मीद है। 20 को वे बोधगया स्थित आश्रम का उद्घाटन करेंगे। 21 को उनका कार्यक्रम मदनपुर में होगा। मदनपुर में संस्था द्वारा बाल विवाह प्रथा समाप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: