सोमवार, 30 अप्रैल 2012

अरब पर्यटन मेला आरंभ


अरब पर्यटन मेला आरंभ
(टी.समीर)
दुबई (साई)। खाड़ी देशों और पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा अरब पर्यटन मेला आज से दुबई में शुरू हो रहा है। चार दिन के इस मेले में भारत का शिष्टमंडल भारत में पर्यटन की संभावनाओं की जानकारी देगा। केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुलतान अहमद आज दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भारत के मंडप का उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है कि भारत की समृद्ध विरासत प्रकृति, संस्कृति और स्वास्थ्य पर्यटन क्षेत्र से जुड़े करीब पचास प्रतिनिधि दुबई में चार दिन तक चलने वाले अरेबियन टर्वल मार्ट में हिस्सा ले रहे हैं। मेघालय, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और केरल के पर्यटन विभाग भी अपने बैठक स्थलों की मार्केटिंग यहां करेंगे।
अरेबियन टर्वल मार्ट में भारत की मौजूदगी का उद्देश्य खाड़ी और मध्यपूर्व के देशों से पर्यटकों को भारत में लाने के लिए आकर्षित करना है। पिछले दो-तीन सालों से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और दुबई के अरेबियन टर्वल मार्ट में भारतीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी। अद्भुत भारत यानी इनक्रेडिबल इंडिया को आगे ले जाने की क़वाद का हिस्सा माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: