सोमवार, 30 अप्रैल 2012

बद्री विशाल के खुल गए कपाट


बद्री विशाल के खुल गए कपाट

(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)। उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट कल खुलने के साथ ही सर्दी के बाद चारों पवित्र धाम श्रद्धालुओं के लिए खुल गये हैं। खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं का तातां लगा हुआ है। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया साईको मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण शनिवार को केदार नाथ क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो गई।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि खराब मौसम की वजह से राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग पर राहत शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं। जहां तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। रूद्र प्रयाग के जिला पुलिस प्रमुख के अनुसार दोपहर बाद मौसम खराब होने पर श्रद्धालुओं को गौरीकुंड से केदारनाथ की ओर जाने से रोका जा रहा है।
सामान्यतः केदारनाथ क्षेत्र में शाम को तापमान में जबरदस्त कमी हो रही है, जिससे लोगों को मुसीबतें हो सकती हैं। इस बीच, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी है, लेकिन आस्था मौसम पर भारी पड़ रही है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: