शिवी खरे का सुयश
(ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सेंट
फ्रांसिस ऑफ एसिसी स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा शिवी खरे ने सीबीएसई बोर्ड
परीक्षा में नब्बे फीसदी अंक लाकर शाला और सिवनी को गोरवांवित किया है। गायन और
खेलों में रूचि रखने वाली शिवी अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता के साथ अपने
शिक्षकों को इसका श्रेय देती हैं।
सेवानिवृत जिला
मलेरिया अधिकारी एस.डी.खरे की पोती और वरिष्ठ पत्रकार लिमटी खरे की ज्येष्ठ
सुपुत्री शिवी भविष्य में इंजीनियर अथवा चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती हैं। शिवी
की इस उपलब्धि पर शाला परिवार, परिजनों सहित इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों ने
उन्हें बधाईयां प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें