29 को विवाह बंधन में बंधेंगी एशा
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)।
रूपहले पर्दे के गुजरे जमाने के मशहूर अदाकार धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी
की पुत्री एशा के हाथ इसी महीने पीले होने वाले हैं। जी हां, एशा देयोल इसी
महीने 29 तारीख को
शादी करने जा रही हैं। इस बात का ऐलान एशा की मां और अपने जमाने की मशहूर बॉलीवुड
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया है। मुंबई के उपनगरीय इलाके में मौजूद एक मंदिर में
एशा की शादी होगी।
हेमा ने इस बारे
में बताया, हम चाहते
हैं कि एशा की शादी बेहद निजी ढंग से हो, जिसमें सिर्फ करीबी मित्र और रिश्तेदार
शामिल हों। शादी के लिए मंदिर के चुनाव पर ड्रीम गर्ल ने कहा, अपने घर पर शादी का
आयोजन करना संभव नहीं था। इस वजह से हमने मंदिर का चुनाव किया, यह शादी के लिए
आदर्श जगह है।
समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार शादी के दूसरे दिन यानी 30 जून को हेमा के
पति और एशा के पिता धर्मेंद्र एक लग्जरी होटल में रिसेप्शन देंगे। हेमा ने कहा, हम दोनों दोहरी
ज़िंदगी जीते हैं। हम अभिनय भी करते हैं और राजनीति भी। इसलिए हमारे मेहमानों की
सूची लंबी है, जिसमें
फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति से लोग शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें