शनिवार, 2 जून 2012

शिक्षा मंत्री के बच्चे ही फेल!


शिक्षा मंत्री के बच्चे ही फेल!
(प्रतिभा सिंह)
रांची (साई)। झारखंड में शिक्षा का आलम क्या है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सूबे के शिक्षा मंत्री के घर के बच्चे ही फेल हो गए। एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार को इंटर वार्षिक परीक्षा 2012 (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) का रिजल्ट जारी किया। इस वर्ष ओवर ऑल 6183 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए है। गत वर्ष की तुलना में इंटर के रिजल्ट में सुधार हुआ है। रिजल्ट के पास प्रतिशत (ओवरऑल) में 1413 फीसदी की वृद्धि हुई है। गत वर्ष ओवरऑल 4770 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही सफल हो सके थे।
इस वर्ष साइंस में 51 फीसदी स्टूडेंट्स फिर असफल हो गए है। मात्र 4837 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए है। वहीं कॉमर्स में 6604 फीसदी और आर्ट्स में 7109 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए है। जबकि 2011 में इंटर साइंस में मात्र 3370 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हो सके थे। वहीं कामर्स में सफल होने वाले का प्रतिशत 5127 और आर्ट्स में 5814 प्रतिशत था। साइंस और आर्ट्स में रांची के स्टूडेंट्स बने स्टेट टॉपर।
इस वर्ष इंटर में आर्ट्स में सबसे बेहतर रिजल्ट हुआ है जबकि हर साल की तरह साइंस में इस बार भी सबसे खराब रिजल्ट रहा है। आर्ट्स में कुल 166842 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 118622 स्टूडेंट्स पास हुए है। वहीं कॉमर्स दूसरे नंबर पर रहा है। कॉमर्स में इस वर्ष कुल 54566 स्टूडे्ट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 36040 स्टूडेंट्स सफल रहे है। साइंस का रिजल्ट सबसे खराब रहा है। परीक्षा में 108854 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 52660 स्टूडेंट्स ही सफल हो सके है।
झारखण्ड के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम के दोनों बच्चे एक बार फिर इंटर की परीक्षा में फेल हो गए। दोनों के नाम प्रभात कुमार व पूनम कुमारी हैं। ये दोनों रांची स्थित डोरंडा कालेज के छात्र थे। पिछले साल भी शिक्षा मंत्री के बच्चे परीक्षा में फेल गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: