रविवार, 1 जुलाई 2012

निर्मल भारत के लिए 3500 करोड़ का प्रावधान


निर्मल भारत के लिए 3500 करोड़ का प्रावधान

(प्रियंका चौपड़ा)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने के लिए दस वर्षीय अभियान शुरू किया गया है। अगरतला में कल पूर्वाेत्तर राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ पेय जल और सफाई के संबंध में बैठक के बाद श्री रमेश ने पत्रकारों को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान केंद्र सरकार ने निर्मल भारत अभियान के लिए तीन हजार पांच सौ करोड़ रूपये निर्धारित किए हैं। देश के सभी ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा।
समीक्षा बैठक का हवाला देते हुए श्री रमेश ने कहा कि सिक्किम को खुले में शौच से मुक्त किया गया है और केरल इस दिशा में आगे बढ़ा है। इस समय देश में दो लाख चालीस हजार ग्राम पंचायतें हैं। श्री रमेश ने कहा कि उनका मंत्रालय रेल पटरियों के किनारे शौच की समस्या से निपटने के लिए बिल गेट्स फाउंडेशन के साथ बातचीत कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: