रविवार, 1 जुलाई 2012

चव्हाण ने देशमुख पर रखी तलवार!


चव्हाण ने देशमुख पर रखी तलवार!

(अतुल खरे)

मुंबई (साई)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने मुंबई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के लिए पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को जिम्मेदार ठहराया है। कल दो सदस्यों की जांच समिति के सामने बयान देते हुए श्री चव्हाण ने कहा कि मुंबई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी को जमीन आवंटित करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर था।
श्री चव्हाण ने इस आरोप का खंडन किया कि सोसाइटी के सदस्यों में चालीस प्रतिशत असैन्य अधिकारियों को शामिल करने के प्रस्ताव को उन्होंने मंजूरी दी थी। श्री चव्हाण ने बताया कि आदर्श सोसाइटी को जारी किया गया आशय पत्र सशर्त था और प्रस्तावित ज$मीन पर किसी तरह के निर्माण से पहले केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय से अनापत्ति लेना जरूरी था। चव्हाण की गवाही बेनतीजा रही और आयोग कल फिर उनका बयान लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: