रविवार, 1 जुलाई 2012

विमान का ईंधन हुआ सस्ता


विमान का ईंधन हुआ सस्ता

(शिवेश नामदेव)

नई दिल्ली (साई)। वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन्स कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए विमान इंधन के दाम में लगभग दो प्रतिशत कटौती की गई है। दिल्ली में प्रति किलोलीटर १,२४१ रुपये की कटौती कर इसकी कीमत आधी रात से ६१ हजार १६९ रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है।
इंडियन ऑयल कार्पाेरेशन के अनुसार मुम्बई में इसकी कीमत ६१ हजार ९३४ रुपये प्रति किलोलीटर होगी। तीन तेल कंपनियां आईओसी, हिंदुस्तान पैट्रोलियम और भारत पैट्रोलियम हर महीने की १६ तारीख को जेट ईंधन में संशोधन करती हैं। यह संशोधन पिछले पखवाड़े के अंतर्राष्ट्रीय औसत मूल्य पर आधारित होता है।

कोई टिप्पणी नहीं: