जीवन से संघर्ष कर
रहे हैं हंगल
(अतुल खरे)
मुंबई (साई)। अपने
जमाने की सुपर डुपर हिट फिल्म शोले में जीवंत किरदार निभाने वाले चरित्र अभिनेता
ए.के.हंगल इन दिनों जीवन से संघर्ष कर रहे हैं। कई फिल्मों में यादगार रोल निभाने
वाले वरिष्ठ अभिनेता हंगल की हालत नाजुक है। हंगल के पारिवारिक सूत्रों ने शनिवार
शाम यह जानकारी दी।
हंगल के बेटे विजय
ने बताया कि उन्हें पारेख अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है। वह
आईसीयू में हैं। 95 वर्षीय
हंगल को 16 अगस्त को
मुंबई के सांताक्रूज में पारेख अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हंगल ने नमक हराम, शोले, शौकीन जैसी 200 से अधिक फिल्मों
में काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें