एसी में यात्रा हो
जाएगी कल से मंहगी
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)।
सभी रेलगाडियों में वातानूकुलित श्रेणियों के रेल किराये में कल से तीन प्रतिशत की
बढोतरी लागू हो जाएगी। सरकारी अधिसूचना के अनुसार ए सी प्रथम श्रेणी, एग्जिक्यूटिव क्लास, ए सी टू टीयर, ए सी थ्री टीयर और
एसी चेयर कार के भाघ्े के साथ नया सेवा कर लगाया जाएगा।
ए सी टू और ए सी वन
में यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को सेवा कर का अतिरिक्त भार वहन करना होगा
क्योंकि इस वर्ष अप्रैल में इन श्रेणियों के किराये में २० प्रतिशत की बघेतरी की
जा चुकी है। इसके अलावा केटरिंग और स्टेशनों पर पार्किंग के लिए भी सेवा कर वसूला
जाएगा। इस नए फैसले से सरकार को करीब तीन हजार करोघ् रूपये का राजस्व प्राप्त होने
का अनुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें