हिन्दी सिनेमा के
बायकाट पर नेपाल सरकार ने दिया आश्वासन
(वैभव वर्मा)
काठमांडू (साई)।
नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-सीपीएन माओवादियों द्वारा भारतीय
रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों और हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगाने की मांग की
खबरों के मद्देनजर नेपाल सरकार ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह ऐसी किसी भी
कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसी कोई पाबंदी लागू न
हो।
विदेश मंत्री एस एम
कृष्णा ने नेपाल के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ के साथ
न्यूयॉर्क में कल बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की। बैठक के बाद सूत्रों ने
बताया कि श्री कृष्णा ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच इस बारे में आपसी सहमति है
कि वे अपने यहां से एक दूसरे के खिलाफ किसी भी दुष्प्रचार की अनुमति नहीं देंगे।
श्री श्रेष्ठा ने श्री कृष्णा को आश्वासन दिया कि नेपाल में भारत विरोधी कोई
गतिविधि नहीं चलने दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें