शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

12 तक रहेगी किंगफिशर में तालाबंदी


12 तक रहेगी किंगफिशर में तालाबंदी

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। खरबपति विजय माल्या के स्वामित्व वाले और आर्थिक खस्ताहाली से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस ने अपनी आंशिक तालाबंदी १२ अक्तूबर तक बढ़ा दी है। कम्पनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच वेतन का भुगतान न होने के मुद्दे पर चल रहा गतिरोध अभी तक खत्म नहीं हो पाया है।
कर्मचारियों को पिछले सात महीने से वेतन नहीं मिला है जिसके विरोध में वे हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के एक वर्ग की हड़ताल को अवैध बताते हुए किंगफिशर प्रबंधन ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि अभी तक कम्पनी का कामकाज सामान्य नहीं हो पाया है इसलिए आंशिक तालाबंदी १२ अक्तूबर तक बढ़ानी पड़ी है।
यह तालाबंदी सोमवार शाम से शुरू हुई थी। कम्पनी के बढ़ते संकट से चिंतित किंगफिशर के कर्जदाताओं की मुंबई में आपात बैठक हुई जिसमें स्थिति पर चर्चा की गई। इस बीच, किंगफिशर एयरलाइंस को कुछ राहत देते हुए बैंकों ने कुछ और कर्ज देना मंजूर कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: