गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

हर माह पता लगेगा पीपीएफ का


हर माह पता लगेगा पीपीएफ का

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। भविष्य निधि खाताधारकों को अब हर माह पता लग जाएगा कि उनके खाते में कंपनी ने पैसा जमा किया या नहीं। यदि पैसा जमा भी किया है तो कितना। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ) ने अपने खाताधारकों की जानकारी बुधवार से ऑनलाइन कर दी है। कंपनी का कोड और नाम ईपीएफ की वेबसाइट पर डालते ही सारी जानकारी सामने होगी। वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट ईपीएफइंडिया डॉट काम यह भी बताएगी कि पीएफ कट भी रहा है या नहीं।
इसके अलावा ई-पास बुक की भी व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ खाताधारक ले सकते हैं। यह सुविधा लेने के बाद खाताधारक ऑनलाइन अपनी पासबुक देख सकेगा। ई-पास बुक का फायदा यह होगा कि कर्मचारी का मास्टर डाटा बेस तैयार हो जाएगा। इसके बाद यदि कर्मचारी एक संस्थान छोड़कर दूसरे संस्थान में जाता है और पहले संस्थान का खाता बंद करवाकर दूसरा खुलवाता है तो इसकी जानकारी ईपीएफ को मिल जाएगी। यह भी पता लगा जाएगा कि मूल रूप से कर्मचारी किस कंपनी का है।

कोई टिप्पणी नहीं: