मादक पदार्थों की
तस्करी रोकने भारत पाक में समझौता
(रश्मि सिन्हा)
नई दिल्ली (साई)।
भारत और पाकिस्तान ने अपनी सीमाओं के जरिए होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी की
रोकथाम के लिए खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करने ंका फैसला किया है। इस मुद्दे
पर बातचीत के लिये पाकिस्तान के मादक पदार्थ विरोधी बल का एक प्रतिनिधिमंडल मेजर
जनरल मलिक जफर इकबाल के नेतृत्व में भारत आया हुआ है।
स्तावेजों पर
हस्ताक्षर होने के बाद जारी बयान में कहा गया है कि मादक पदार्थों की तस्करी से
चिंतित दोनों देशों ने इससे निपटने के लिए आपसी तालमेल की रणनीति तैयार करने का
फैसला किया है। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान की
रूप-रेखा भी तैयार कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें