गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

राहुल का दो दिवसीय अमेठी दौरा कल से


राहुल का दो दिवसीय अमेठी दौरा कल से

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश के अमेठी के सांसद और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अमेठी अपने संसदीय क्षेत्र की सात दिसंबर से दो दिवसीय यात्रा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि संगठनात्मक मुद्दों का जायजा लेने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस सांसद की बैठक का कार्यक्रम है।
सूत्रों के अनुसार सांसद निधि कोष योजना के तहत आवंटित कोष से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जारी विकास कार्य का भी राहुल द्वारा औचक निरीक्षण किये जाने की संभावना है। सूत्रों ने आगे बताया कि राहुल का आठ दिसंबर को शाम के वक्त नयी दिल्ली रवाना होने का कार्यक्रम है।

कोई टिप्पणी नहीं: