शनिवार, 19 जनवरी 2013

6 ग्राम स्मैक व 900 ग्राम चुरापोस्त बरामद


6 ग्राम स्मैक व 900 ग्राम चुरापोस्त बरामद

(राज कुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। सीआईए पुलिस ने एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इससे पुर्व भी मादक पदार्थ तस्करी मामले में न्यायालय द्वारा सजायाब किया जा चुका है। आरोरी के कब्जा से 16 ग्राम स्मैक व 900 ग्राम चुरापोस्त बरामद किया गया, तथा आज न्यायालय में पेश करने उपरांत आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीआरओ ने बताया एएसआई अजीत राय की टीम को गुप्त सुचना मिली थी, कि चीका की तरफ से आने वाली बस में एक व्यक्ति सीवन में बेचने के लिए मादक पदार्थ ला रहा है। बस स्टैंड सीवन के पास ही पुलिस ने आरोपी सतनाम ङ्क्षसह वासी डेरा बलकार ङ्क्षसह खरकां को काबु कर डीएसपी मुख्यालय टेकनराज शर्मा के समक्ष जब नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए तलाशी ली, तो उसके कब्जा से 16 ग्राम स्मैक तथा 900 ग्राम चुरापोस्त बरामद हुआ। थाना सीवन में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: