भट्टारई हाजिर हों!
(गौरव वर्मा)
काठमांडू (साई)।
नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायालय की अवमानना के लिए प्रधानमंत्री बाबूराम
भट्टाराई को न्यायालय के समक्ष पेश होने को कहा है। उन पर एक पत्रकार और रेडियो
नेपाल के रिपोर्टर देकेन्द्र राज थापा की हत्या से जुड़े मामले की जांच में दखल
देने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार न्यायालय ने एटॉर्नी जनरल मुक्ति नारायण प्रधान को भी इस मामले में हाजिर
होने को कहा है। न्यायालय ने एक सप्ताह के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
भट्टाराई के पास कानून मंत्रालय का प्रभार भी है। कथित माओवादियों ने २००४ में
थापा का अपहरण कर लिया था। चार साल बाद उनका शव जंगल से बरामद हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें