अवैध देशी कट्टा
तथा 2 जिंदा
कारतुस बरामद
(ब्यूरो कार्यालय)
कैथल (साई)। थाना
कलायत पुलिस ने गस्त व नाकाबंदी दौरान एक कुख्यात अपराधी के कब्जा से अवैध देशी
कट्टा तथा 2 ङ्क्षजदा
कारतुस बरामद किए है। आरोपी युवक हत्या के मामले में अदालत द्वारा उम्रकैद का
सजायाब किया हुआ है,
जो पैरोल छुट्टी लेने उपरांत समय पर वापिस हिसार जेल नहीं
पहुंचा। दोषी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में कैदी सदाचार अधिनियम अंतर्गत मामला
दर्ज है, जिस बारे
वहां की पुलिस को सुचित कर दिया गया है। बढसिकरी में अपनी मौसी की लड़की के पास
छिपने के लिए आ रहे अरोपी को शस्त्र अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में
पेश करने उपरांत 1
फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता
नें बताया सबइंस्पेक्टर रामपाल अपनी टीम सहित बडसिकरी कैनाल पुल पर नाकाबंदी किए
हुए थे। मटौर की तरफ से पैदल आ रहे एक संदिग्ध युवक ने पुलिस टीम को देखकर कन्नी
काटनी चाही तो मुस्तैद पुलिस ने उसे मौका पर काबु कर लिया। पुछताछ करने पर उसकी
पहचान ओमप्रकाश उर्फ बागड़ी वासी दनौदा खुर्द जिला जींद के रुप में हुई। तलाशी
दौरान आरोपी के कब्जा से 315 बोर का अवैध पिस्तौल व 2 ंिजदा कारतुस बरामद हुए। थाना कलायत में
मामला दर्ज करते हुए आरोपी को शस्त्र अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रवक्ता ने बताया उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना ईसराना जिला पानीपत में 6 जनवरी 02 को हत्या व शव
खुर्दबुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज है। इस मामले में न्यायालय ने 24 जुलाई 08 को आरोपी को
उम्रकैद व 6 हजार रुपये
जुर्माना का सजायाब किया था, तथा दोषी इस समय हिसार जेल में सजा काट रहा
था। 22 नवम्बर 2012 को वह कारावास से पैरोल छुट्टी पर आया था, जिसे 14 दिसम्बर को वापिस
हिसार कारावास में उपस्थित होना था। प्रवक्ता ने बताया कलायत पुलिस के
सबइंस्पेक्टर रामपाल ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर किसी सम्भावित अप्रिय वारदात
को टालने में कामयाबी हासिल की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें