डॉ.दीपक खरे विभागाध्यक्ष बने
(विशेष प्रतिनिधि)
रूड़की (साई)। आईआईटी रूड़की के वरिष्ठ
प्राध्यापक डॉ.दीपक खरे को संस्थान द्वारा जल संसाधन विपणन और प्रबंधन विभाग का
विभाग प्रमुख बनाया है। मूलतः मध्य प्रदेश के दमोह जिला निवासी डॉ.दीपक खरे ने
अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई गोविंद राम सक्सेनिया इंजीनियरिंग कालेज इंदौर से पूरी
की है।
डॉ.खरे लंबे समय तक जीएसआईटीएस इंदौर में
अध्यापन का कार्य करते रहे हैं। बाद में वे विश्व प्रसिद्ध रूड़की के इंडियन
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी में अध्यापन का कार्य कर रहे थे। सदा प्रसन्न चित्त
रहने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. दीपक खरे ने 01 जनवरी को आईआईटी रूड़की में
जल संसाधन विपणन और प्रबंधन विभाग के प्रमुख के बतौर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें