रेल का खाना हुआ मंहगा!
(शरद)
नई दिल्ली (साई)। भारतीय रेल भले ही
यात्रियों को सुविधाएं मुहैया करवाने में असफल साबित रही हो पर जब बारी आती है
वित्तीय प्रबंधन की तो सदा की ही तरह वह वित्त पोषण का रोना रोती रहती है। एक बार
फिर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को रेलवे ने नए साल पर झटका दिया है। रेलवे
स्टेशनों पर ट्रेनों में ब्रेकफास्ट महंगा कर दिया गया है। ट्रेनों में बिकने वाले
ब्रेकफास्ट आइटमों के रेट भी रिवाइज किए गए हैं। रेलवे बोर्ड की ओर से नई रेट
लिस्ट जारी कर दी गई है। रेलवे बोर्ड ने इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है।
कई ट्रेनों में नई रेट लिस्ट के अनुसार ही
पैसे लिए जा रहे हैं। हालांकि, रेलवे के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि नई रेट लिस्ट
धीरे-धीरे सर्कुलेट की जा रही है। आखिरी बार रेलवे ने 2006 में खाद्य पदार्थों के
रेट बढ़ाए थे। 6 साल बाद फिर रेट में इजाफा किया गया है। याद हो कि दो महीने पहले
रेलवे फूड प्लाजा पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों के रेट बढ़ाए गए थे। ऐसे में ब्रेकफास्ट
आइटमों व जनता खाना पर रेट बढ़ जाने से यात्रियों पर बोझ बढ़ गया है। नई रेट लिस्ट
के अनुसार, प्रत्येक आइटम पर 1 से 5 रुपए की वृद्धि
की गई है। कॉफी का रेट 5 से बढ़ाकर 7 रुपए कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें