मंगलवार, 1 जनवरी 2013

रेप मामले में संजीदगी का दिखावा हुआ आरंभ


रेप मामले में संजीदगी का दिखावा हुआ आरंभ

(प्रदीप चोहान)

नई दिल्ली (साई)। राजधानी दिल्ली में २३ वर्षीया लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मद्देनजर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर बलात्कार से संबंधित कानून में परिवर्तन करने के मुद्दे पर उनके सुझाव मांग रहे है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री शिंदे राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर अपने विचार न्यायाधीश जे. एस. वर्मा समिति को भेजने के लिए कहेंगे। इस समिति का गठन मौजूदा कानून की समीक्षा के लिए किया गया है ताकि बर्बर यौन शोषण मामले में शीघ्र न्याय मिल सके और दोषियों को कड़ी सजा दी जा सके।
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के मामले में करीब एक हजार पृष्ठ के आरोप पत्र को अंतिम रूप दे दिया है। अदालत में बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसे कानूनी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है और इसमें तीस गवाहों की सूची है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह मामले में आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: