ढाई सौ मीटर के दायरे में होगा साफ
पेयजल
(एस.के.शर्मा)
भुवनेश्वर (साई)। ओडिशा सरकार ने लोगों
को पीने का साफ पानी अधिकतम ढाई सौ मीटर के दायरे में उपलब्ध कराने का फैसला किया
है। हालांकि, ये योजना केवल उन इलाकों में लागू की जाएगी जहां कम से कम ढाई सौ लोग
रहते हों। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत
के मुख्य गांवों तक पाइप से पानी पहुंचाने की सभी परियोजनाओं को दो वर्ष के भीतर
पूरा करने का भी निर्णय लिया है।
ज्ञातव्य है कि केन्द्र और राज्य सरकार
ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल आवंटन के लिए ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम चला रहे
हैं। जिसके तहत हर दिन प्रति व्यक्ति ५५ लीटर शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने का
लक्ष्य रखा गया है। इसे हासिल करने के लिए ओडीशा सरकार ने ग्रामीण पेयजल योजना के
तहत ओवरहैड पानी टंकी बनाने का निश्चय किया है।
शासन के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को बताया कि राज्य की लगभग आठ हजार ऐसी पेयजल योजनाओं में से लगभग तीन हजार
योजनाओं में पानी टंकी का निर्माण किया जा चुका है।


New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें