महावीर व्यायामशाल समिति का गठन
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। हनुमान व्यायाम शाला मैदान
भैरोगंज सिवनी में हनुमान व्यायाम शाला समिति के सर्वसम्मति से नव निर्वाचित
पदाधिकारियों का चयन किया गया । जिसमें समाज के बुर्जुग सम्माननीय व्यक्ति ,नवयुवक ,व्यायाम शाला के छात्र गण आदि ने अपनी
सहर्ष उपस्थिति दर्ज करायी।
संपन्न चुनावों में शिवपाल कुल्हाडे को
अध्यक्ष, सोहन लाल हेडाउ को उपाध्यक्ष, संतोष सोनकेसरिया एडव्होकेट को सचिव, अजय हेडाउ को सहसचिव बनाया गया।
कोषाध्यक्ष का भार घनश्याम बोकडे को दिया गया। सदस्यां में मंगल प्रसाद आत्मपूज्य, एवं चंदन हेडाउ को चुना गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें