पाक में भारतीय कैदी की मौत की रिपोर्ट
तलब
(सोहेल)
इस्लामाबाद (साई)। भारत ने पाकिस्तान से
भारतीय कैदी चमेल सिंह की मौत से संबंधित परिस्थितियों की पूरी रिपोर्ट देने को
कहा है। चमेल सिंह की पाकिस्तान की जेल में रहस्यमयी हालात में मौत हो गई थी। वह
कोट लखपत जेल में पांच साल की कैद की सजा भुगत रहा था। सरकारी सूत्रों ने बताया कि
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने भी पाकिस्तान के अधिकारियों से चमेल सिंह की
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक प्रति देने को कहा है।
वहीं पाकिस्तान के एक वकील तहसीन खान ने
दावा किया है कि चमेल सिंह की मौत जेल कर्मचारियों द्वारा उसे पीटने से हुई। पाकिस्तान की तरफ से चमेल सिंह का शव और
पोस्टमार्टम रिपोर्ट भारत को देने में दो महीने का समय लगने से ये बात स्पष्ट होती
है कि पाकिस्तान कितनी गंभीरता से इस मामले से निपटा। चमेल सिंह के देहांत की खबर
१७ जनवरी को दी गई और उनका शव १३ मार्च को भारत को सौंपा गया। मीडिया की खबरों के
अनुसार शव पर जख्मों के निशान भी थे। पाकिस्तान की तरफ से बार-बार इस तरह की
उकसाने वाली हरकतों से निश्चित रूप से दो देशों के बीच संबंध बेहतर बनाने के
प्रयास प्रभावित होंगे जो किसी के हित में नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें