पिलर के गहरे गडड़े
में गिरी मासूम
(सरवन मवई)
सीहोर (साई)। मकान
बनाने के लिए डाले जाने वाले पिलरों के लिए खोदे गए दो फिट चौडे व 12 फिट गहरे गडड़े मे
घुटने के बल चलने वाली एक ड़ेढ़ साल की मासूम बच्ची गिर गई। इस बोरबेल नुमा गडड़े से
मासूम को निकालने में पुलिस-प्रशासन और लोगों को चार घंटे से भी अधिक का समय लगा।
संयुक्त प्रयासों के बाद अंततरू बच्ची को सकुशल निकाल लिया गया। इससे पहले बच्ची
की गडडे में गिरने की खबर मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। बच्ची को चार घंटे
की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर एक बजे
नसरुल्लागंज के थाना अंतर्गत आने वाले अकालिया राला में मायाराम बारेला की डेढ़ साल
की मासूम बच्ची आशा गांव के बद्रीप्रसाद पंवार के यहां हालीगिरी का काम करता है।
उसी के खेत में झोपड़ी के सामने बन रहे घर बनाने के लिए खोदे गड्ढे में मासूम बच्ची
का पैर फिसल जाने से गिर गई। उसके साथ खेल रहे बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस-पास
के लोगों ने प्रशासन और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद हरकत
मे आए प्रशासन व लोगों ने जेसीबी मशीन की सहायता से खुदाई करवाकर चार घंटे की
मेहनत के बाद बच्ची को गडड़े से बाहर निकाल लिया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के
अधिकारी व डाक्टरों की टीम भी मौके पर आ गई थी। लेकिन बच्ची सकुशल बाहर निकल गई।
चिकित्सकों ने उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें