प्रियांशी ने रखा
नवरात्र का कठिन व्रत
(शिवेश नामदेव)
सिवनी (साई)। शक्ति
व उपासना के लिये उम्र का कोई सीमा बंधन नही होता है सच्चे मन से ईश्वर के प्रति
यदि आस्था हो तो व्यक्ति हर कठिन से कठिन व्रत व उपासना की साधना को पूर्ण कर लेता
है ऐसा ही कुछ ग्राम लूघरवाड़ा निवासी फूलचंद यादव की ६ वर्षीय पुत्री कु.
प्रियांशी यादव ने कर दिखाया है इस छोटी सी उम्र मे नन्हीं बालिका ने चौत्र
नवरात्र पर ०९ दिन का उपवास रखा है बालिका ने स्वप्रेरणा से माता आदि शक्ति जगदंबे
की उपासना की है यह पुत्री प्रातरूकाल सुबह उठकर माता जी को जल चढ़ाकर एवं दोनो समय
नियम व संयम से आरती करती है। माँ भगवती की प्रति गहरी आस्था रखने वाली इस होनहार
बालिका की भक्ति को देखकर ग्रामीणजन अचंभित हैं। धार्मिक प्रवृत्ति की इस बालिका
को व्रत रखने की प्रेरणा उसे अपनी मां श्रीमती कल्पना यादव से मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें