आज खोले जाएंगे डिप्टी कमिश्नर पूनम
के बैंक लॉकर
(संतोष पारदसानी)
भोपाल (साई)। शुक्रवार की रात बिल्डर
राजेश भदौरिया से दस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीबीआई द्वारा गिरफ्तार की गई
इनकम टैक्स की डिप्टी कमिश्नर पूनम राय और उनके पति एवं भाजपा के निलंबित नेता
गणेश मालवीय के चार बैंक लॉकर सोमवार को खोले जाएंगे। इन लॉकरों में से सोना-चांदी
व नकदी नोट निकलने की संभावना जताई जा रही है।
सीबीआई सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को बताया कि शनिवार को डिप्टी कमिश्नर पूनम राय व उनके पति गणेश मालवीय से
पूछताछ व उनके घर में छापामारी के दौरान हुई कार्रवाई में संपत्ति के दस्तावेज, सोने व हीरे के जेवर व करीब ढाई लाख रुपए नकद जब्त किए गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरत नगर स्थित आयकर कॉलोनी
में पूनम राय के मकान में दस्तावेजों की जांच के बाद दो बैंक लॉकरों का पता भोपाल
में व दो बैंक लॉकर दिल्ली में होने का पता चला है। यह चारों बैंक लॉकर सोमवार को
खुलवाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें