सोमवार, 31 मार्च 2014

उमर अब्दुल्ला की मंत्री ने वोट के लिए कुरान की कसम दिलाई


उमर अब्दुल्ला की मंत्री ने वोट के लिए कुरान की कसम दिलाई

(विनोद नेगी)

श्रीनगर (साई)। सोशल नेटवर्किंग साइट पर चल रहे एक वीडियो क्लिप जम्मू कश्मीर की सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस सरकार के लिए शर्मिंदगी का सबब बन सकता है।
इस वीडियो में उमर अब्दुल्ला कैबिनेट की एकमात्र महिला सदस्य एवं राज्य की समाज कल्याण मंत्री सकीना इट्टू एक व्यक्ति को कुरान की कसम देकर समर्थन का वादा लेती दिख रही है। सोशल साइट्स पर खूब चल रहे इस विडियो में दिख रहा है कि यह शख्स कसम नहीं लेना चाहता। हालांकि नूराबाद की विधायक सकीना और उनके सहयोगी बार-बार उनसे ऐसा करने को कह रहे हैं।
विडियो में इट्टू कहती दिख रही हैं कि वह उनकी बेटी की तरह है, आप अपने हाथों में कुरान रख कर कसम खाएं कि आप पहले की तरह इस चुनाव में भी हमारा समर्थन करेंगे। इस पर वह बुजुर्ग शख्स कहते हैं कि वह मैडम (इट्टू) के लिए काम करेंगे, लेकिन वह कसम नहीं लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: