रेलवे आरक्षण केंद्रों पर भी रहेगी
चुनाव आयोग की नजर
(दीप्ति)
भोपाल (साई)। चुनाव आचार संहिता के
दायरे से अब रेलवे विभाग भी दूर नहीं रहा। जी हां जानकारी के अनुसार एक साथ दस या
अधिक टिकट आरक्षित कराने या ग्रुप में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों पर भी चुनाव
आयोग की नजर रहेगी। दस से अधिक रिजर्वेशन कराने वालों का लेखा-जोखा चुनाव आयोग को
दिया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार इस बारे में चुनाव
आयोग ने रेल मंत्रालय को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें दस या अधिक आरक्षित गु्रप
टिकट लेने वालों की जानकारी चुनाव आयोग को भेजने का जिक्र किया गया है। आयोग ने
स्टेशन पर संदिग्धों पर भी कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार
चुनाव अवधि में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो और राजनीतिक दल यात्रियों को
मुफ्त यात्रा की सुविधाएं मुहैया न करा सकें इसके लिए गु्रप रिजर्वेशन और दस से
अधिक टिकट कटवाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। आवश्यकता पडऩे पर ऐसे
यात्रियों की सूची चुनाव आयोग को भी सौंपी जा सकती है। आयोग के सर्कुलर में कहा है
कि टिकट लेने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें