नहीं मिले सहायक यंत्री मर्सकोले
पहले रूपेश कोहरू बाद में फिरोज
पंडित को शामिल करने हुई कवायद
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। लोकसभा चुनाव के
मद्देनजर बनाई गई मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मानीटरिंग कमेटी में शामिल
दूरसंचार विभाग के सहायक यंत्री पी.एल.मर्सकोले का पता नहीं चल सका है। वहीं
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से इस समिति में एक सदस्य के लिए जाने की बात भी प्रकाश में आ
रही है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय के सूत्रों
ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि दूरसंचार विभाग के कथित सहायक यंत्री
पी.एल.मर्सकोले का नाम एमसीएमसी के लिए किसने सुझाया है, यह पता नहीं चल सका है। इसके उपरांत इसमें इनका नाम विलोपित
कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से नाम समावेश किए जाने की कवायद की गई।
सूत्रों के अनुसार एमसीएमसी कमेटी
में पी.एल.मर्सकोले के नाम पर विवाद खड़ा होते ही प्रशासन हरकत में आया और उसने
आनन-फानन इसमें सुधार की पहल आरंभ कर दी। इसमें सबसे पहले तो ईटीवी के रूपेश कोहरू
के नाम पर सहमति बन गई थी। सूत्रों की मानें तो उनके नाम पर उच्चाधिकारियों ने
मुहर भी लगा दी थी। बाद में पता नहीं कैसे उनका नाम हटाकर इसमें फिरोज पंडित के
नाम पर अंतिम मोहर लगा दी गई है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक इस समिति में सुधार
कर आदेश जारी नहीं किए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें