मतदान के लिए मिलेंगे नौ के बजाय दस घंटे
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)। लोकसभा चुनाव-2014 के लिए होने वाले मतदान में मतदाताओं
को नौ के बजाय दस घंटे मिलेंगे। चुनाव आयोग हालिया चुनावों में बड़ी संख्या में
पोलिंग स्टेशन तक पहुंचे मतदताओं को ध्यान में रखते हुए मतदान के घंटे बढ़ाने की
योजना पर काम कर रहा है।
फिलहाल मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही होता है, जबकि पूर्वाेत्तर और पहाड़ी इलाकों में मतदान 7 बजे शुरू हो
जाता है। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत और चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा व नसीम जैदी
के पूर्ण आयोग ने शीर्ष चुनाव अधिकारियों से मतदान के घंटे बढ़ाने के मसले पर चर्चा
की। बताया जा रहा है कि पूर्ण आयोग ने योजना पर आगे बढ़ने को लेकर हरी झंडी दे दी
है। सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर एक-दो दिन में फैसला ले लिया जाएगा।
तिरंगे पर आयोग ने किया आगाह
आयोग के मुताबिक, चूंकि इस बार गर्मियों में मतदान होने हैं। लिहाजा, ज्यादातर मतदाता शाम को मतदान केंद्र पहुंचेंगे। इससे
बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लग जाएंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बार 81.4 करोड़
मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घरों से निकलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें