(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश में
अप्रैल में तीन चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचरण संहिता का
पालन सख्ती से शुरू हो गया है।
चुनाव की घोषणा के बाद पहले दिन
सभी जिलों में निर्वाचन अमले द्वारा शहरों और कस्बों से पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, दीवार लेखन आदि को हटाने की
कार्रवाई शुरू कर दी गई। आदर्श आचरण संहिता के तहत संपत्ति विरूपण अधिनियम का
उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई
आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
जिलों में पहले दिन शासकीय और
निजी संपत्ति पर लगे 18 हजार 557 दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग
को हटाया गया। इनमें शासकीय संपत्ति पर लगे 17 हजार 471 पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन शामिल हैं। इसी
प्रकार निजी संपत्ति से 1086 प्रचार सामग्री हटाई गई है।
शासकीय संपत्ति से अब तक 6 हजार
417 दीवार लेखन, 4 हजार
612 पोस्टर, 3 हजार
334 बैनर तथा 3 हजार 108 अन्य सामग्री हटाई गई है। इस कार्रवाई में एक प्रकरण दर्ज
किया गया है। इसी तरह निजी संपत्ति से 335 दीवार लेखन, 284 पोस्टर, 295 बैनर और 152 अन्य सामग्री को
हटाया गया है।
जिलों में वाहनों के दुरुपयोग को
लेकर पहले दिन 2 प्रकरण सामने आए हैं। इसी प्रकार बिना शासकीय अनुमति के लाउड
स्पीकर का उपयोग करने पर रायसेन जिले में 20 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बिना शासकीय
अनुमति के बैठकों/भाषण आदि के 2 प्रकरण दर्ज हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें