(रश्मि कुलश्रेष्ठ)
नई दिल्ली (साई)। तेलंगाना मुद्दे पर हाल में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली डी. पुरंदेश्वरी ने बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर पुरंदेश्वरी के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी दी। इससे पहले पुरंदेश्वरी ने बीजेपी में शामिल का संकेत देते हुए शुक्रवार सुबह बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि तेलगु देशम पार्टी के संस्थापक दिवंगत एन. टी. रामाराव की बेटी पुरंदेश्वरी आडवाणी का आशीर्वाद लेने उनके निवास आई थीं। कांग्रेस के टिकट पर सीमांध्र के विशाखापटनम से लोकसभा के लिए निर्वाचित पुरंदेश्वरी ने हालांकि आडवाणी ने मिलने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब नहीं दिए। पुरंदेश्वरी ने गुरुवार को कहा था कि ऐसे हालात बन गए हैं जिससे कष्टदायक निर्णय लेने पड़ेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें