चुनाव आयोग ने यूपी में शाह व आजम की
चुनावी रैलियों पर लगाया प्रतिबंध
(रश्मि सिन्हा)
नई दिल्ली (साई)। चुनाव आयोग ने
भाजपा नेता अमित शाह और सपा नेता आजम खान के उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक सभा करने, जुलूस निकालने या रोड शो करने पर प्रतिबंध लगा दिया। इन दोनों
ही नेताओं ने ही भड़काऊ भाषण दिए थे, जिनकी चुनाव आयोग
से शिकायत की गई थी।
चुनाव आयोग ने दोनों के भाषणों की
जांच के बाद इनकी रैली, रोड शो और चुनावी
सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया है। आयोग ने
उत्तर प्रदेश में अधिकारियों से शाह और आजम खां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और
अगर उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं हुई है तो कार्यवाही शुरू करने को कहा
है। चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक लागने के साथ साथ आजम खान को नोटिस भी दिया है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि आजम खान के साथ नरमी बरती जा रही है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें