संसदीय क्षेत्रवार जिलों और विधानसभा
क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश के नौ
संसदीय क्षेत्र में गुरूवार को हुए निर्वाचन में कुल एक करोड़ 44 लाख 25 हजार 460
मतदाताओं में से 91 लाख 65 हजार 123 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। पहले चरण
में नौ संसदीय क्षेत्र में शामिल 17 जिले और 70 विधानसभा क्षेत्र में मतदान की
प्रक्रिया संपन्न हुई।
इनमें से कुछ जिले दो-दो संसदीय
क्षेत्र में भी आते थे। बालाघाट संसदीय क्षेत्र में शामिल बालाघाट, बैहर, लांजी, परसवाड़ा, वारासिवनी और
कटंगी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 68.86 और सिवनी जिले के बरघाट और
सिवनी विधानसभा में क्रमशरू 72.75 एवं 65.13 प्रतिशत रहा।
छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा जिले के छिन्दवाड़ा में
77.46, जुन्नारदेव में 76.33, अमरवाड़ा में
79.09, चौरई में 80.95, सौंसर 81.18, परासिया 78.17 और पार्ण्ढुना विधानसभा क्षेत्र में 80.75
प्रतिशत मतदान हुआ।
होशंगाबाद
होशंगाबाद जिले के होशंगाबाद
विधानसभा क्षेत्र में 63.76, सिवनी-मालवा में
68.11, सोहागपुर में 68.85, पिपरिया में
69.33, नरसिंहपुर जिले के नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 66.61, तेन्दूखेड़ा में 65.42, गाडरवारा में
65.05, रायसेन जिले के उदयपुरा में 59.26 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
जबलपुर
जबलपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र
पाटन में 56.8, बरगी में 61.21, जबलपुर-पूर्व में 54.97, जबलपुर-उत्तर में
61.49, जबलपुर-केन्ट में 58.37, जबलपुर-पश्चिम
में 56.62,
पनागर में 59.82, सिहोरा में 59.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
मण्डला
मण्डला संसदीय क्षेत्र के विधानसभा
क्षेत्र बिछिया में 62.2, निवास में 66.62, मण्डला में 66.0, डिण्डोरी जिले के
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 67.58 एवं डिण्डोरी में 72.98, नरसिंहपुर जिले के गोटेगाँव में 65.48, सिवनी जिले के केवलारी में 68.35, लखनादौन में 64.25 प्रतिशत वोट डाले गये।
रीवा
रीवा संसदीय क्षेत्र के सिरमौर
विधानसभा क्षेत्र में 50.9, सेमरिया में
55.78, त्योंथर में 52.24, मऊगंज में 51.43, देवतालाब में 53.39, मनगवां में 56.3, रीवा में 54.22, गुढ़ में 56.07
प्रतिशत मतदान हुआ।
सतना
सतना संसदीय क्षेत्र के चित्रकूट
विधानसभा क्षेत्र में 58.29, रैगाँव में 63.27, सतना में 60.21, नागौद में 65.14, मैहर में 59.17, अमरपाटन में
65.32, रामपुर बघेलान में 67.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
शहडोल
शहडोल संसदीय क्षेत्र में अनूपपुर
जिले के कोतमा में 59.57, अनूपपुर में
60.08, पुष्पराजगढ़ में 66.72, कटनी जिले के
बरवाड़ा में 54.2, शहडोल जिले के जयसिंहनगर में 71.54
और जैतपुर में 70.08, उमरिया जिले के
बांधवगढ़ में 58.72, मानपुर में 54.81, प्रतिशत मतदान हुआ।
सीधी
सीधी संसदीय क्षेत्र में सीधी जिले के चुरहट विधानसभा
क्षेत्र में 55.62, सीधी
में 57.62, सिंहावल
में 56.67, धौहानी
में 56.84, सिंगरौली
जिले के चितरंगी में 57.3, सिंगरौली
में 54.95 और देवसर में 52.52 शहडोल जिले के ब्यौहारी में 62.43 प्रतिशत मतदान
संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें