शनिवार, 24 दिसंबर 2011

नाडा ने लगाया सात एथलीट्स पर प्रतिबंध


नाडा ने लगाया सात एथलीट्स पर प्रतिबंध

(आकाश कुमार)

नई दिल्ली (साई)। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी नाड़ा ने डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर सात एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनमें एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली अश्विनी अकुंजी भी शामिल हैं।  रिले धाविका मनदीप कौर, सिनि जोस, मेरी टियाना थॉमस, प्रियंका पवार, जौना मुर्मु, अकुंजी पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है, वही मुरलीधरन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही अगले साल लंदन ओलंपिक में खेलने की उनकी उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई हैं। नाडा के फैसले पर ओलंपियन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष असलम शेरखान ने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: