शनिवार, 24 दिसंबर 2011

सोमालिया में हत्याओं से संरा चिंतित


सोमालिया में हत्याओं से संरा चिंतित



न्यूयार्क (साई)। सोमालिया में हुई हत्याओं से संयुक्त राष्ट्र की चिंता बढ़ गई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सोमालिया में विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्घ्ल्यूएफपी) के दो अधिकारियों व एक साथी संगठन के एक सदस्य की हत्या किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है।
हिरान प्रांत के माताबन शहर में गोलीबारी कर इन तीन लोगों की हत्या की गई थी। ये तीनों वहां के आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के शिविरों में खाद्य वितरण की निगरानी कर रहे थे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिरकी ने कहा कि मून ने सोमालियाई अधिकारियों से मानवीय कार्यों में सहयोग देने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। नेसिरकी ने कहा, ‘मून उम्मीद करते हैं कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सामने लाकर न्याय किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: