अनेक चीनी अधिकारी जांच के घेरे में
बीजिंग (साई)। चाईना में अधिकारियों पर गाज गिरना आरंभ हो गया है। पिछले साल अनेक अधिकारियों को जांच के दायरे में लाया गया है। चीन में साल 2011 में अधिकारों का दुरूपयोग करने सम्बंधी मामलों में 43,000 से ज्यादा अधिकारी जांच के घेरे में आए। यह जानकारी ताजा आंकड़ों में दी गई है।
स्थानीय समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अभियोजन पक्ष के वकीलों की राष्ट्रीय बैठक में जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि सरकारी वकीलों ने जनवरी से नवम्बर के बीच 31,616 आपराधिक मामलों में शामिल 43,265 संदिग्ध अधिकारियों की जांच की। सरकारी वकीलों ने पूरे चीन में 8,37,736 संदिग्धों की गिरफ्तारी को मंजूरी दी और 10,70,000 लोगों पर मुकदमा चलाया गया। इनमें 1,801 लोग ऐसे हैं, जो जहरीली या हानिकारक खाद्य उत्पाद बनाने और बेचने में शामिल रहे हैं। खाद्य पदार्थों से सम्बंधित भ्रष्टाचार और कार्य में लापरवाही के मामलों में इस वर्ष कम से कम 120 सरकारी कर्मचारियों की जांच की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें