हृदय रोग जाँच शिविर का आयोजन
(शिवेश नामदेव)
सिवनी (साई)। राजपूत क्षत्रिय सभ एवं जिला चिकित्सालय सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 05 फरवरी को जिला चिकित्सालय में ही हृदय रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर स्पंदन हॉर्ट इंस्ट्ीट्यूट नागपुर के द्वारा अपनी विशेष सेवायें उपलब्ध करायीं जायेंगी।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए राजपूत क्षत्रिय सभ के अध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि इस शिविर में स्पंदन हॉर्ट इंस्टीट्यूट नागपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ के अलावा सिवनी के डॉ. सौरभ् जठार एवं डॉ. विमलेश चौधरी भ्ी अपनी सेवायें देंगे। शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु इसका पूरा प्रभर डॉ. अभ्जिीत सिंह चौहान को सौंपा गया है।
शिविर में आईसी.यू., एंजोग्राफी, एन्जोप्लास्टी, बाल्व सर्जरी, वायपास सर्जरी, पैथोलॉजी तथा सिटी स्केन जैसी सेवायें उपलब्ध रहेंगी। शिविर में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप चलने के दौरान श्वासं फूलना, धूम्रपान या तंबाकू के सेवन के आदि हो चुके अथवा मोटापे या परिवार में अनुवांशिक हृदय रोग के पीड़ितों का विशेष परीक्षण किया जाऐगा। जबकि परीक्षण के दौरान ईसीजी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जाँच किये जाने के साथ हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह भ्ी पंजीकृत रोगियों को दी जावेगी।
शिविर का लाभ उठाने हेतु संबंधितों को 100 रूपये की राशि पंजीकरण हेतु देनी होगी और यह पंजीकरण काली चौक सिवनी स्थित डॉ. अभिजीत सिंह चौहान के क्लीनिक में किया जावेगा। इस हेतु उनके मोबाइल 9993055109 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य अधिक जानकारी के लिए 09822202348, 09028015557 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
राजपूत क्षत्रिय सभा के सचिव राजबहादुर सिंह चौहान एवं कोषाध्यक्ष अशोक सिंह चौहान ने बताया है कि उक्त शिविर मप्र राज्य बीमारी सहायता निधि, मप्र विद्युत राज्य निगम, बीएसएनएल, भारतीय खाद्य निगम, सीजीएचएस, ईसीएचएस से मान्यता प्राप्त तो है ही इस शिविर में संबंधित ऐसे रोगी जो बीपीएल कार्डधारक हैं उन्हें पंजीकरण शुल्क से मुक्त रखे जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें