शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

बस दुर्घटना में बारह की मौत


बस दुर्घटना में बारह की मौत

(नितीश अर्गल)

शिमला (साई)। शिमला ज़िले में चौपाल क्षेत्र के नेरवा से लगभग 20 किलोमीटर दूर फेटिज पुल के पास कल शाम राज्य पथ परिवहन निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे चालक समेत 12 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 24 अन्य घायल हो गए। घायलों को नेरवा, पांवटा साहिब तथा नाहन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। यह बस नेरवा से धार चांदना जा रही थी। इस हादसे पर केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह और चौपाल के विधायक सुभाष मंगलेट ने गहरा शोक जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं: